logo

स्पेशल ट्रेन कोईम्बटुर-भगत की कोठी का ठहराव अब मोदरान पर भी होगा यात्री संगठनो की मांग को लेकर ठहराव दिया मोदरान पर भी

स्पेशल ट्रेन कोईम्बटुर-भगत की कोठी का ठहराव अब मोदरान पर भी होगा

यात्री संगठनो की मांग को लेकर ठहराव दिया मोदरान पर भी

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान

जालोर/मोदरान। होली स्पेशल ट्रेन का मोदरान में ठहराव नहीं दिया जाने पर हमारे समाचार पत्र में प्राथमिकता से समाचार प्रकाशित कर दर्शनार्थियों, यात्रियों व प्रवासियों का विरोध प्रकट करते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्पर्क किया गया था।
कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा का मोदरान स्टेशन पर ठहराव

रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा का मोदरान स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

गाडी संख्या 06181, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा रविवार 16.मार्च, 23मार्च, 30मार्च व 06अफैल को मोदरान स्टेशन पर 08.02 बजे आगमन व 08.04 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा रविवार 17मार्च, 24मार्च, 31मार्च व 07अफैल को मोदरान स्टेशन पर 21.58 बजे आगमन व 22.00 बजे प्रस्थान करेगी।
आपको ज्ञात रहे कि रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार व यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। जिसका ठहराव मोदरान रेलवे स्टेशन पर पहले समय सारणी में किसी कारणवश नहीं हुआ था तब श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रतन सिंह सोढ़ा राजपुरोहित, उपाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी जगमाल सिंह राजपुरोहित व पैसेंजर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति अध्यक्ष हिराचंद भंडारी सहित कई कार्यकर्ताओ ने जनरल मैनेजर जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक महोदय जोधपुर से दुरभाष पर बात कर ठहराव की मांग रखी तो गुरुवार को दोपहर ही मोदरान रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव का आदेश जारी किया जिसको लेकर महाप्रबंधक जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर का सभी ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया।

गाडी संख्या 06181, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 14मार्च, 21मार्च, 28मार्च व 04अफैल को (04 ट्रिप) कोयम्बटूर से गुरूवार को 02.30 बजे रवाना शनिवार को सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17मार्च, 24 मार्च, 31 मार्च व 07अफौल को (04 ट्रिप) भगत की कोठी से रविवार को 19.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुँचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड जं., सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जं, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं., डोन, कर्नूलू सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा (हैदराबाद), कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जं., हिंगोली डेक्कन, वांशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान (श्री आशापुरी माताजी तीर्थ), जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5
908 views